Shrimad Foundation - Make your contribution

Make your contribution to bring reform

Avail 80G Tax Exemption


Even your small contribution can bring a lot of difference in someone's life.

Please use following details to make your contribution.


Name of Account : Shrimad Foundation
Name of Bank : Indian Bank
A/c No. : 6429240422

IFSC Code - IDIB000K196
Branch : Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

श्रीमद् बिहार के ग्रामीण बच्चों (सामान्य एवं दलित) की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक उन्नति की कार्यशाला आयोजित करती है। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों का आध्यत्मिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक विकास है। न्यास- योग, साहित्य-लेखन एवं कला प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता के सत्र रखते हैं। प्रतिदिन तीन सत्र होता है। पहला सत्र उदघाटन और वरिष्ठ जनो के उद्बोधन का होता है, जो बहुत संक्षिप्त होता है। दूसरा सत्र प्रतिदिन न्यास-योग का होता है। यह सत्र व्यवहारिक अनुशासन के सम्बर्द्वन का है। व्यवहारिक आचार-व्यवहार सिखाए जाते है। इसे मानसिकता बदलाव योग भी कहते हैं। यह सत्र भी दो भागों में बंटा होता है - पहला प्रशिक्षण दुसरा प्रश्नोत्तर। तीसरे दिन के सत्र में तीन प्रतिभागी सर्वश्रेष्ठ योगी के रूप में चुने जाते है। इसका आधार प्रश्नोत्तर होता है। दो दिनों में जो प्रश्नोत्तर होते है, उनमें प्रश्न करने वाले जिन बच्चों को अपना प्रश्न और प्रशिक्षक से मिला उत्तर याद रहता है, उनका चयन किया जाता है। बच्चे ही बताते है कि जबाब वही मिला था या नहीं। तीसरा सत्र साहित्यिक-सांस्कृतिक रचनात्मकता पर आधारित होता है। यह सत्र भी दो भागों में बंटा होता है। पहले भाग में प्रशिक्षण दिया जाता है और दूसरे में प्रतियोगिता होती है। यह कार्यशाला तीन दिन से लेकर पांच दिन का होता है। वैसे ग्राम-विशेष अथवा क्षेत्र-विशेष के अनुसार सत्रों में थोड़ी फेर-बदल हो सकती है। एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित होता है। उसमे किसी एक विधा पर प्रशिक्षण श प्रतियपगिता होता है। श्रीमद् को इस कार्य में समाज के सहयोग की आवश्यकता है। जो भी सहयोग करना चाहें मुझे पर्सनल व्हाट्सएप्प कर दे या कॉल कर बता दे - 09771796293

सहयोग निम्न रूप में कर सकते हैं।

सहयोग राशि देकर

 आवश्यक सामग्री के रूप में दे सकते हैं-

1. स्टेशनरी सामान

2. गिफ्ट आइटम

3. दरी

4. किताब

5. ड्राइंग शीट

6. अन्य ।

अतः आप सभी से आग्रह है कि कार्यक्रम के लिए आगे आये और अपनी तरफ से बच्चों में खुशियाँ बाँटें।

सहयोग राशि या अन्य सहयोग सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-- 07004906203    09470273898

सहयोग राशि निम्न एकाउंट में भी डाल सकते हैं।

Account name - shrimad Foundation

A/c no - 6429240422

Ifsc code - IDIB000K196

Bank - indian bank, Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

Or

Account name - shrimad Foundation-center for nyas yog

A/c no - 6429244686

Ifsc code - IDIB000K196

Bank - indian bank, Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

कार्यक्रम आयोजन के लिए भी आप सभी का स्वागत हैं ।

डॉ रीता सिंह सचिव श्रीमद् फाउंडेशन

About Company

Shrimad Foundation is an India based non profit organisation working for the last 5 years. The fields of work is healthcare, women and children .

Terms of Use
Privacy Policy
FAQ
Sitemap

Recent Blog Posts

VIEW ALL POSTS

Our Mission

Get in Touch

  • Phone:
    (0) 07004906203 , 09204780693
  • Email: shrimadfoundation@gmail.com
  • Address:
    SHREE KRISHNA PURAM, LANE-17, ARYA SAMAJ MANDIR ROAD, R. P. S. MORE, DANAPUR-801503, India