Shrimad Foundation - Make your contribution

Events

प्रेस रिलीज 

श्रीमद फाउंडेशन वार्षिकोत्सव - 2024

श्रीमद फाऊंडेशन, पटना के  वार्षिकोत्सव - 2024 के अवसर पर अध्यक्षीय व्यक्तव्य में अनिल सुलभ ने कहा कि श्रीमद फाउंडेशन का समाज निर्माण का हर कार्य सराहनीय है। समाज में बहुत विघटन हो रहा है। श्रीमद फाउंडेशन जैसी संस्था ही ऐसे विघटन को रोकने में सफल होगी। साहित्य, शिक्षा और अध्यात्म के संयुक्त गतिविधि के साथ श्रीमद  फाउंडेशन समाज निर्माण में लगा है। महिलाओं, किसानों, बच्चों और आर्थिक-सामाजिक रूप से हाशिए पर रह रहे लोगों के बीच काम कर जिस स्वस्थ और सुंदर समाज की परिकल्पना को साकार रूप दे रही है, वह सराहनीय है। 

विशिष्ट अतिथि गुरमीत सिंह ने कहा समाज में समरसता के लिए जीवन में अध्यात्म का समावेश बहुत आवश्यक है। श्रीमद फाउंडेशन के माध्यम से रीता सिंह आध्यात्म को जीवन में घोलने का सुंदर कार्य कर रही हैं। 

ज्योतिशाचार्य श्रीमती उषा ओझा ने कहा कि मै श्रीमद फाउंडेशन की गतिविधि देखकर अभिभूत हूँ। अकेले रीता जी इतना बड़ा काम कर रही हैं। 

बी.फॉर नेशन के रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम भी इन बच्चों के लिए काम और रहे हैं। श्रीमद फाऊंडेशन के काम का तरीका अद्भुत है। उनके साथ का छह दिन बहुत विशेष रहा। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।  श्रीमद फाउंडेशन गान के बाद सभी आगत  अतिथियों का स्वागत किया। फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

इस बार श्रीमद फाउंडेशन ने बी.एड विभाग, ए. एन. कॉलेज के बच्चों के लिए कम्युनिटी एक्टिविटी का प्रोजेक्ट बी.फ़ॉर नेशन संस्था के सुविधाविहीन बच्चों के साथ छह दिन का ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया था। 

इन वंचित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्हें उनके विशलिस्ट के अनुसार उपहार दिया गया। 

फाउंडेशन की तरफ से  हर साल की तरह न्यास योग ऊर्जा उपचारक, उधमियों, विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। 

 न्यास योग चिकित्सा में योगदान के लिए डॉ. बी.पी.साही सम्मान - 2024, श्रीमती प्रियंका शर्मा, न्यासयोग ग्रैंडमास्टर, समाज सेवा के लिए श्रीमती उषा सिंह स्मृति सम्मान - 2024, कुमारी वैष्णवी को समाजसेवी,  श्रीमद मानवता भाव सम्मान - 2024, श्री गुरमीत सिंह को,  श्रीमद वैकल्पिक चिकित्सा सम्मान - 2024 , श्रीमती उषा ओझा, पटना को,  श्री राकेश चंद्रा स्मृति सम्मान - 2024, श्री रोहित कुमार सिंह, पटना,

श्रीमद सम्मान - 2024, ममता भारती, संजय प्रसाद, अजित कुमार सिंह, कात्यायनी एवं नवीन कुमार को दिया गया। कार्यक्रम परियोजना श्रीमती रेखा सिंह ने किया है। 

मंच संचालन ज्योति नन्दन एवं सुरभि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन की सचिव डॉ रीता सिंह ने किया। 

डॉ रीता सिंह

सचिव

श्रीमद फाउंडेशन

Shrimad Foundation is inviting you on it's Annual Meet on 26 May 2024

Venue : Bihar Hindi Sahitya Sammelan, Patna. Time : 2.00 PM to 5.00 PM

  We are delighted to hold 9th annual meet and celebration of Shrimad Foundation (NGO) on 26th of May 2024 .

 सम्मान - मार्च 2023 - मार्च 2024


श्रीमद फाउंडेशन हर वर्ष अपने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशेष क्षेत्र में समाज को नई दिशा दे रहे विशिष्ट गणमान्य जनों को सम्मानित करती है।

1. डॉ. बी.पी.साही सम्मान– 2024
आध्यात्मिक चिकित्सा के लिए
श्रीमती प्रियंका शर्मा, हरिद्वार
न्यासयोग ग्रैंड मास्टर


2. श्रीमती उषा सिंह स्मृति सम्मान- 2024
समाज सेवा के लिए
कुमारी वैष्णवी - अनोखा विवाह


3. श्रीमद मानवता भाव सम्मान- 2024
गुरमीत सिंह, समाज सेवी


4. श्रीमद वैकल्पिक चिकित्सा सम्मान - 2024
वैकल्पिक चिकित्सा के लिए
श्रीमती उषा ओझा, ज्योतिषाचार्य


5. श्री राकेश चंद्रा स्मृति सम्मान - 2024
युवा चेतना के लिए
रोहित कुमार सिंह, (Be For Nation)

श्रीमद सम्मान-2024 विविध कार्यों के लिए

1. ममता भारती - मधुबनी पेंटिंग
2. प्रेमलता सिंह - समाज सेवा
3. संजय प्रसाद – कराटे
4. अजित कुमार सिंह - सांस्कृतिक गतिविधि ब्रांड एंबेसडर
 5. कात्यायनी - राष्ट्रीय स्तर तैराक
6. नवीन कुमार - युवा शिक्षक

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Past Event

आमंत्रण पत्र

श्रीमद वार्षिकोत्सव सह न्यासयोग सम्मलेन

सोमवार 01 मई, 2023

समय 11 बजे प्रातः

स्थान : बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन , कदमकुआं , पटना, बिहार

स्नेही स्वजन,
 

श्रीमद फाउंडेशन सामाजिक कार्य की संस्था है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम अपने स्थापना दिवस समारोह को भरपूर प्रसन्नता एवम उल्लास के साथ मनाने जा रहे हैं. अबकी बार

हमारे समर्पित न्यास योगियों के विभिन्न अनुभव आप सभी के उत्साह एवं रचनात्मकता को एक नयी ऊर्जा से भर देंगे.

हमारे स्वर्णिम समारोह में हमारे उल्लास को बढ़ाने के लिये हमारे साथ राष्ट्रीय ख्यातिनाम हस्तियां होंगी-
 

विशिष्ट अतिथि : माननीया पद्मश्री डॉ. उषा किरण खान

विशिष्ट अतिथि : माननीया डॉ.  प्रेमा झा, पूर्व कुलपति,  तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

विशिष्ट अतिथि
: माननीया  डॉ.  गीता पुष्प शॉ , प्रसिद्ध साहित्यकार

मुख्य
अथिति : माननीया  श्रीमती सुमिता साही, डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़ हीलिंग एंड अल्टरनेटिव थेरेपी , पटना


समारोह की भव्यता एवम पूर्णता आपकी गरिमामयी उपस्थिती के बिना फीकी रहेगी अतः पूरे परिवार के साथ आप सबकी उपस्थिती निवेदित है- अपेक्षित है.

धन्यवाद

निवेदक

डॉ. रीता सिंह

सचिव

श्रीमद फाउंडेशन

                                                  कार्यक्रम विवरण

प्रथम सत्र

उद्घाटन

वार्षिक प्रतिवेदन

पद्मश्री डॉ. उषाकिरण खान की पुस्तक का विमोचन

न्यासयोग शोध पत्रिका का विमोचन

विशेष समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान प्रदान

अध्यक्षीय वक्तव्य

चाय

द्वितीय सत्र

न्यासयोग अनुभव शेयरिंग

न्यासयोग ग्रैंड मास्टर प्रमाणपत्र वितरण

अध्यक्षीय वक्तव्य

नास्ता

तृतीय सत्र

हनुमान ग्रन्थ अनुभव शेयरिंग

हनुमान ग्रन्थ एवं भागवत गीता परिचय

शब्द साहित्य ऊर्जा विज्ञानं

श्रीमद सम्मान वितरण

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Centre for Nyas Yog and Alternative Therapy run by Shrimad Foundation* .

have organised 
*Free Online Nyas Yog special classes for the youth.*  
*(Age group - 15 to 30 years)* 

*Course Name*-
*Nyas Yog Stress Management and Goal Achievement* 

*Date* - 
*From 16th June to 18th June 2020* 

*Timing* - 
*6am to 7am* 

This three days course will be conducted online through the *Zoom app.* 

For participating send your following details 
to whattsapp 7004906203 :-


Name
Father's name
Mother's name
Age
Mob
Email
Address
Qualification
Reference

Zoom link of the classes will be given separately after registration

You will also get
e-certificate of participation after the course completion 

For more information contact Dr. Reeta Singh 7004906203
Secretary Shrimad Foundation

Please don't forget to share with your friends also

To have an idea of the course benefit you can see opinion of our previous students

Visit following links

https://youtu.be/Drp7bEhvpMM

https://youtu.be/r_oRAbpo7Es

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

महिला आर्थिक सशक्तिकरण - व्यवसायिक कुशलता और ब्लॉक पेंटिंग ट्रेंनिग 

Dated : 13 june , 2020

समय - शाम 5 से 7

श्रीमद फाऊंडेशन महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में व्यापक कार्य कर रही है। मानसिक सबलता के साथ साथ
आर्थिक सबलता के लिए भी प्रोत्साहित करती है। श्रीमद फाऊंडेशन के साथ जुड़कर स्वयं को सबल बना
रही महिलाओं को सुनें और उनसे उनके अनुभव का, व्यवसाय का तरीका सीखें। 
इस कड़ी में इस शनिवार हमारे बीच आ रही हैं - 
*अपने रचनात्मक व्यवसायिक कार्य ब्लॉक पेंटिंग के साथ मुंगेर से श्रीमती नीलोत्पला सिंह*

 

*कार्यक्रम -*

महिला आर्थिक सशक्तिकरण - व्यवसायिक कुशलता और  ब्लॉक पेंटिंग ट्रेंनिग  
दिनांक - 13-06-2020

ट्रेनर - श्रीमती नीलोत्पला सिंह
व्यवसायी और संयोजक 
श्रीमद फाऊंडेशन ब्रांच, मुंगेर, बिहार

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

*श्रीमद साहित्यिक - सांस्कृतिक साप्ताहिक गतिविधि*  

*_कार्यक्रम - बाल काव्य  गोष्ठी*_*_ 

_श्रीमद फाउंडेशन आयोजन  करने जा रहा है बाल काव्य गोष्ठी का ``ज़ूम ऑनलाइन पर`` 

तिथि - 02/05/2020,शनिवार


समय -  शाम  5 - 7 

जुड़ने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें :

 

 यह श्रीमद फाउंडेशन की निरंतर चलने वाली नि: शुल्क गतिविधि है I

 

`अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें - सचिव श्रीमद फाउंडेशन`,
डॉ रीता सिंह - 7004906203

 

------------------------------------------------------------------------

Korona Help Requested

In Bihar there are a big no. of daily wage workers who are greatly suffering from lockdown and korona virus. They are having problems in their food and livelihood. Govt is trying to support them. Many other ngo(s) are also helping .Shrimad Foundation is also helping them in many ways. The families are having problems in transportation to their homes. Their elder ones, childrens, family members need food, medicines, which they are not able to provide due to no work no earning.

Shrimad Foundation is trying to help them with required things.

Also at this time when all BPL families are assured of 3 months ration , the transgenders (Third Sex) have no ration cards.

After Shrimad Foundations's effort it has been assured by Govt that they will also have ration cards very soon.

You can also help through Shrimad Foundation . All small or big contribution of yours is going to make a big difference to their lives. Please send money in the following account

Name of Account : Shrimad Foundation 
Name of Bank : Indian Bank 
A/c No. : 6429240422
IFSC Code -IDIB000K196 
Branch : Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

Request by :
Dr. Reeta Singh

Secretary

Shrimad Foundation

9204780693 / 7004906203

_________________________________________

सूचना 
प्रतिवर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाली श्रीमद फाऊंडेशन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम,  करोना वायरस के लिए जा रहे सरकारी सुरक्षा के कारण स्थगित की जा रही है। 
अगली तिथि की घोषणा बाद में परिस्थिति सुधार के बाद की जायेगी। 
श्रीमद फाऊंडेशन वार्षिकोत्सव का उत्सव मनाने से हम वंचित ना रह जाएं, इसलिए श्रीमद  अप्रैल के प्रथम सप्ताह से निःशुल्क ऑनलाइन न्यास योग तनाव प्रबंधन  पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने जा रही है। 
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर इससे जुड़े।

______________________________________________________________________________________

Past Events

Shrimad Foundation Annual Function 2019 concluded at Bihar Hindi Sahitya Sammelan Patna.


*न्यास योग ऊर्जा उपचार प्रवर्तक*
 संग विमर्श पश्चात निर्णय 

*डॉ.बी.पी.साही.न्यास.सम्मान*
न्यास योग ऊर्जा उपचार को समर्पित     
  *न्यास योग ग्रैंड मास्टर           आगमाचार्य*
                 *उषा सिंह*  जी को


*न्यास योग ऊर्जा उपचार प्रवर्तक*
 संग विमर्श पश्चात निर्णय 

*श्री गजेंद्र नारायण सिंह न्यास सम्मान*
न्यास योग ऊर्जा उपचार को समर्पित     
  *न्यास योग मास्टर* 
                 *संयुक्ता सिंह*  जी को

युवा न्यास ऊर्जा उपचारक सम्मान 
*न्यास योग ऊर्जा उपचार प्रवर्तक*
       संग विमर्श पश्चात निर्णय 

*राकेश चन्द्रा स्मृति सम्मान*
  युवा न्यास योग मास्टर के लिए 
    *न्यास योग ग्रैंड मास्टर*
          *डॉली परवीण* को

श्रीमद फाऊंडेशन, पटना के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि श्रीमद फाउंडेशन का "स्वस्थ भारत अभियान" कार्यक्रम वर्तमान परिपेक्ष्य में बहुत सन्दर्भित है। एक तरफ भोजन की विषाक्तता से शरीर विषाक्त हो रहा है, वहीं दूसरी ओर भौतिकवादी दृष्टिकोण ने मन एवं विचारों को विषाक्त कर दिया है। श्रीमद महिलाओं, किसानों, बच्चों और आर्थिक-सामाजिक रूप से हाशिए पर रह रहे लोगों के बीच काम कर जिस स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार रूप दे रही है, वह सराहनीय है। 

स्वस्थ भारत अभियान में न्यास योग ऊर्जा उपचार तकनीक कितना उपयोगी विषय पर वरिष्ठ ऊर्जा चिकित्सिका श्रीमती माधुरी भट्ट ने कहा कि न्यास योग प्रणेता डॉ. बी.पी.साही ने यह सुंदर  तकनीक हमें दी है जो मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीने की शैली प्रदान करता है। ऊर्जा उपचार पद्धति का मुख्य लक्ष्य है आदर्श मानव और आदर्श राष्ट्र का निर्माण। दिव्य प्रेम की स्थापना जन-जन में होना ही स्वस्थ भारत अभियान की सफलता है यही न्यास योग ऊर्जा उपचार या किसी भी ऊर्जा उपचार का लक्ष्य है। 

विमर्श के दूसरे विंदु स्वस्थ भारत अभियान और जैविक भोजन की चर्चा करते हुए हिंदी की प्रोफेसर डॉ. मंगला रानी ने स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के निर्माण के लिए स्वस्थ भोजन आवश्यक है। स्वस्थ भोजन से निर्मित तन-मन ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकता है। यही स्वस्थ भारत का नींव बनेगा। श्रीमार्ट सेवा का जैविक भोजन हमतक पहुंचाना  स्वस्थ भारत अभियान में नींव का पत्थर साबित होगा। 

विशिष्ट अतिथि बिहार महिला उधोग संघ की अध्यक्ष श्रीमती उषा झा ने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ आहार आवश्यक है और सबसे बड़ी बात है कि स्वस्थ एवं जैविक आहार का उत्पादन भी हो रहा है। समस्या लोगों तक पहुंचने की है। 

आज महिला, लघु उद्यमियों और सामान्य जन की आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम कर रही कम्पनी श्रीमद एग्रो प्रोसेसिंग एन्ड मार्केटिंग की ओर से पटनावासियों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग सेवा श्रीमार्ट के नाम से शुरू की गई। संस्था प्रमुख श्री रामशरण टण्डन ने बताया कि यह जनता की व्यवस्था जनता के द्वारा ही संचालित होगी। हम सिर्फ सहयोगी होंगे। इसमें हमारा एक विभाग जैविक भोजन का होगा। 

श्रीमद फाउंडेशन के अभियान को सहयोग कर रही दरभंगा से प्रकाशित साप्ताहिक अखबार सिटीफ्रंट के संपादक श्री नवीन कुमार ने कहा कि आज समाज को ऐसे ही विकासात्मक एवं सृजनात्मक कार्य करने वाली संस्था की जरूरत है। सिटीफ्रंट भी ऐसी पत्रकारिता को स्थापित करने की दिशा में संकल्पित है। 

इससे पहले दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

दूसरे सत्र में न्यास योग ऊर्जा उपचारकों , उधमियों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। 

श्रीमद फाउंडेशन की ओर से न्यास योग चिकित्सा में आजीवन योगदान के लिए श्रीमती उषा सिंह और श्रीमती संयुक्ता सिंह को क्रमशः डॉ बी.पी. साही सम्मान एवं श्री गजेंद्र नारायण सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा न्यास योग चिकित्सक के लिए राकेश चन्द्र स्मृति सम्मान सुश्री डॉली परवीन को दिया गया। 

साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में सिटीफ्रंट सम्मान साहित्यकार डॉ. मंगला रानी, कल्याणी कुसुम सिंह, कालिंदी त्रिवेदी, पुनम आनन्द, मीना कुमारी, प्रेमलता सिंह, शालिनी  अनिला विर्णवे, अर्चना सिन्हा, सीमा यादव, शालिनी पांडेय, डॉ नीतू सिंह, सीमा रानी, सिंधु कुमारी, पूनमदेवा, डॉ.आरती कुमारी,डॉ. अर्चना त्रिपाठी, इंदु उपाध्याय,विपुल कुमार,विभा रानी, ज्योति स्पर्श, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में दरभंगा सिटीफ्रंट से तरुण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अमरेश्वरी प्रसाद सिन्हा, समाहार मंच के सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा शामिल हुए। 
मंच संचालन ज्योति स्पर्श ने और धन्यवाद ज्ञापन सिटीफ्रंट के संपादक श्री नवीन कुमार ने किया। 
9204780693/7004906203

___________________________________________________________________________________----

Past Events


 

श्रीमद वार्षिकोत्सव समारोह - 2019

कार्यक्रम - 

प्रथम सत्र
श्रीमार्ट ऑनलाइन सेवा का सुभारम्भ

द्वितीय सत्र
सिटीफ्रंट सम्मान समारोह - साहित्यकारों के लिए

श्रीमद सम्मान समारोह - आध्यत्मिक उपचारको के लिए
   
स्थान -  बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुंआ,पटना,  बिहार

समय - 12 से 3 

तिथि - 7/4/2019

श्रीमद फाऊंडेशन सामाजिक सेवा की संस्था है। 
यह महिलाओं, किसानों, बच्चों और आर्थिक-सामाजिक रूप से हाशिए पर रह रहे लोगों के बीच काम करती है। बांस की खेती और जैविक खेती के साथ पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है। 
साहित्य के क्षेत्र में साप्ताहिक अखबार "सिटीफ्रंट" और बच्चों की पत्रिका "अभिनव बालमन" के साथ काम कर रही है। 
अर्थोपार्जन और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में श्रीमद एग्रो प्रोसेसिंग एन्ड मार्केटिंग प्रा. लि. और यूनिवर्सल एग्रिको प्रा. लि. के साथ काम कर रही है। 

 वार्षिकोत्सव के अवसर पर हर साल  फाउंडेशन कोई सृजनात्मक कार्यक्रम के साथ समाज से जुड़ती है। 

इस बार हम अपनी सहयोगी संस्था के साथ तीन कार्यक्रम कर रहे हैं। 

1. श्रीमद सम्मान - आध्यात्मिक उपचारको के लिए (न्यास योग के क्षेत्र में)

2. सिटीफ्रंट सम्मान समारोह (साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में)

3. अपने ग्रामीण और लघु व्यवसायियों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु श्रीमार्ट ऑनलाइन सेवा का सुभारंभ

श्रीमद फाउंडेशन ऊर्जा उपचार प्रक्रिया के द्वारा सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक-नैतिक-पर्यावरण-स्वास्थ्य सन्तुलन की दिशा में कार्यरत है। इस उपचार प्रक्रिया में कार्यरत सहयोगियों को प्रतिवर्ष समानित करती है। 

हमारी सहयोगी संस्था "सिटीफ्रंट" समाज को नवीन दिशा दिखाने के लिए सृजन की पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही है। सिटीफ्रंट के संपादक श्री नवीन कुमार जी सकारात्मक समाचार, साहित्य के पेज, आध्यात्म के सूत्र के द्वारा समाज की सेवा में लगे हैं। इस क्रम में सिटीफ्रंट अपने साथ जुड़े सहयोगियों को सम्मानित करती है ताकि सृजन का उत्साह समाज सेवियों में बना रहे। 
सिटीफ्रंट श्रीमद के वार्षिकोत्सव पर सिटीफ्रंट से जुड़े पटना के उन साहित्य सहयोगियों को सम्मानित करने जा रही है, जिन्होंने अखबार को ना सिर्फ अपने साहित्य से सजाया बल्कि नन्हें पुष्प (सिटीफ्रंट) को आर्थिक सहयोग कर पल्लवित पुष्पित भी किया। 

2. श्रीमार्ट ऑनलाइन सेवा 

हमारी सहयोगी संस्था श्रीमद एग्रो प्रोसेसिंग एन्ड मार्केटिंग प्रा. लि. और यूनिवर्सल एग्रिको प्रा. लि. उत्पादक महिलाओं, किसानों और व्यवसायियों के लिए काम करती है। 
कम्पनी  इन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए श्रीमार्ट ऑनलाइन डारेक्ट सेलिंग सुविधा को पटना में शुरू करने जा रही है। 
कम्पनी अपने साथ जुड़ने वाले उत्पादक और ग्राहक दोनों को शेयर के माध्यम से मालिकाना हक देती है। साथ ही अपने ग्राहकों को लाभांश का प्रत्यक्ष प्रतिभाग भी देती है। 

समाज कल्याण के इस कार्यक्रम में आप सहयोगी बनें, यह हमारा निवेदन है। 
आप जरूर आएं। 

(विशेष - अगले वर्ष से हम अपने सम्मान समारोह में व्यवसायी सहयोगियों को भी शामिल करेंगे।)
🙏🏻🙏🏻

श्रीमद को सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए आपके सहयोग राशि की अपेक्षा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

सहयोग राशि निम्न अकॉउंट में जमा कर 9204780693 whatsapp नंबर पर जानकारी दें। 

Name of Account : Shrimad Foundation 
Name of Bank :
 Indian Bank 
A/c No. : 6429240422
IFSC Code -IDIB000K196 
Branch : Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

विशेष जानकारी के लिए देखें
www.nyasyog.com
www.shrimsdfoundation.com

संयोजक सह सचिव 
डॉ. रीता सिंह
श्रीमद फाऊंडेशन 
पटना
संपर्क - 9204780693/7004906203

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Past Events

श्रीमद फाउंडेशन, सामाजिक कार्य की संस्था ऊर्जा उपचार पर कार्य करती है। ऊर्जा उपचार भारतीय परंपरा की प्राचीनतम विधा है। प्राण ऊर्जा उपचार पद्धति के द्वारा समस्या समाधान के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रहा है। श्रीमद फाउंडेशन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न विधा के चिकित्सकों को न्यास ऊर्जा उपचार सम्मेलन में सादर आमंत्रित करती है।ताकि समाज ऊर्जा उपचार के सभी आयामों से परिचित हो सके।

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना में दो दिवसीय श्रीमद फाउंडेशन, पटना वार्षिकोत्सव सह न्यास ऊर्जा ऊपचार सम्म्मेलन आज प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिवस तीन सत्रों में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 
प्रथम सत्र में न्यासयोग ऊर्जा उपचार विमर्श के अंतर्गत विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने ऊर्जा असंतुलन के कारण और निदान पर अपने पक्ष रखें। 
कार्यक्रम का प्रारम्भ मंगलाचरण ओर दीप प्रज्वलन से हुआ। इंस्टीच्यूट ऑफ हिलींग एंड अल्टरनेटिव थेरेपी की कार्यकारी निदेशिका श्रीमती सुमिता साही ने सर्वप्रथम न्यास प्रणेता डॉ. बी.पी. साही का परिचय दिया।
 न्यास मास्टर श्री अविनाश त्रिवेदी ने तनाव के कारणों को विस्तार से बताया। 
न्यास ग्रैंड मास्टर श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि शरीर के विभिन्न ऊर्जा केंद्रों को न्यास योग के माध्यम से संतुलित कर सभी तरह के समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। 
छतीसगढ़ से आए न्यास ग्रैंड मास्टर श्री रामशरण टण्डन ने अपने अनुभव के माध्यम से बताया कि पहले मैं अध्यात्म को बाबाओं का ढकोसला समझता था, लेकिन जब न्यासयोग के माध्यम से इसके गहराई में गया तो देखा शब्द बोलते हैं।
 द्वितीय सत्र में न्यास प्रणेता डॉ. बी पी साही और पद्मश्री उषा किरण खान की अध्यक्षता में डॉ. रीता सिंह की तीन पुस्तक "न्यास योग ऊर्जा उपचार", "गुरुमुख से" और " न्यास का इतिहास" का विमोचन हुआ। 
डॉ. साही ने कहा कि ऊर्जा को संतुलित करने का अभ्यास ही उपचार है। अब सम्मेलन न्यास युग की शुरुआत है। 
पुस्तक विमर्श में पंचकोशी साधक श्री लाल बिहारी सिंह जी ने कहा कि इन पुस्तकों में गुरु का सानिध्य, गुरु का अभ्यास, गुरु की ऊर्जा सबकुछ प्रतिध्वनित हो रहा है। 
पुस्तक समीक्षा करते हुए प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने कहा कि यह छोटी-छोटी तीन पुस्तक बहुत विशाल है। इसके प्रत्येक शब्द जीवन जीने की कला है। यह गुरु का सामीप्य है। 
भागलपुर की गांधीवादी समाजसेवी श्रीमती सुजाता चौधरी ने कहा अध्यात्म को सरलता से सामने ले आना इस पुस्तक की विशेषता है। 
अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ. उषाकिरण खान ने कहा कि, इस पुस्तक में कोई नई बात नहीं है। नई बात यह है कि इस भूल चुके विधा को सहजता में इस पुस्तक में लाया गया है। यह विद्वानों की तरह सरल व्यक्ति के लिए भी सहज है। 
समारोह में इन विधाओं से जुड़े उर्जा उपचारकों को विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 
डॉ. बी.पी.साही सम्मान, 2018, लाइफ टाइम एचीवमेंट के लिए डॉ मीरा श्रीवास्तव को, श्रीमद पंचकोशी साधना सम्मान 2018 
पंचकोशी शाधक श्री लाल बिहारी सिंह को, राकेश चन्द्र स्मृति सम्मान, 2018, न्यास योग युवा उपचारक श्री अविनाश त्रिवेदी को 

श्री सच्चिदानन्द मिश्र स्मृति सम्मान, 2018, ज्योतिष ऊर्जा उपचारक, श्री धीरज कुमार श्रीवास्तव को दिया गया। 
कार्यक्रम संचालन लोकप्रिय साहित्यकार प्रो. मंगला रानी ने और धन्यवाद ज्ञापन स्त्री विमर्श की साहित्यकार भावना शेखर ने किया। सरस्वती वंदना सुश्री भारती मिश्र ने प्रस्तुत किया। 
तीसरे सत्र में ऊर्जा उपचार ध्यान न्यास ग्रैंड मास्टर उत्तरा सिंह और प्रश्नोत्तर पंचकोशी साधक लाल बिहारी सिंह जी के द्वारा सम्पन्न हुआ।
 सम्म्मेलन के दूसरे दिन के विशेष प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि मुरारका संस्कृत महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. ब्रह्मानन्द चतुर्वेदी ने कहा कि आध्यात्मिक चिकित्सा का एक ही सूत्र है, "सबको जाना है" इसपर पुर्ण विश्वास। कष्ट आया है, तो वह भी जाएगा यह विश्वास होते ही चिकित्सा सम्पन्न हो जाती है। 
श्रीमद के कार्यो का प्रतिवेदन फाउंडेशन की सचिव डॉ. रीता सिंह ने प्रस्तुत किया। 
आज ऊर्जा उपचार के विशेष प्रशिक्षण तीन सत्र में  सम्पन्न हुए। प्रथम सत्र में न्यासयोग सूक्ष्म व्यायाम योग विशेषज्ञ श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा करवाय्या गया। 
प्राणायाम का प्रशिक्षण देते हुए न्यास योग मास्टर उपासना सिंह ने बताया कि प्राणों का आंतरिक विस्तार करना ही प्राणायाम है। 
दूसरे सत्र में पंचकोशी साधक श्री लाल बिहारी सिंह ने कहा कि पंचकोश की शुद्धि न्यास प्रक्रिया के माध्यम सम्पन्न होती है। यह प्रक्रिया ऊर्जा को संतुलित कर पंचकोश की प्रखरता बढ़ाता है। डॉ. साही के द्वारा विश्व समुदाय की दी गई यह प्रक्रिया बहुत बड़ी देन है। यह ऋषि सत्ता परम्परा की ही कड़ी है। 
 तीसरे और अंतिम सत्र में ज्योतिष ऊर्जा उपचारक श्री धीरज कुमार ने तंत्र की भ्रांति को दूर करते हुए कहा कि तंत्र कोई डरने की विधा नहीं है। यह ऊर्जा संग्रह की ही व्यवस्था है। इसी सत्र में न्यास ऊर्जा उपचार का प्रशिक्षण डॉ. रीता सिंह के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में शोधन प्रक्रिया, मानसिक बदलाव प्रक्रिया, चक्र सन्तुलन प्रक्रिया और दूसरे की चिकित्सा सिखाई गई। 
व्यक्तिगत समस्या-समाधान में डॉ. उत्तरा सिंह ने न्यास चिकित्सा की। 
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजक मंडल के सदस्य श्री रामशरण टण्डन ने सभी आगत अतिथि और मीडिया को सभी सहयोग के लिए धन्यवाद कहा।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कृपया दरभंगा के लिए 12/12 का कुछ प्लास्टिक (टेंट) के लिए चाहिए।
दरभंगा के P.Tardih (ताडडीह) village:-
1-Mahiya ,Ward:-10
2-Kakodha,Karbola tola
3:Matnaje,dakshinwari tola
4:-Thengaha,pakhol tola
5:- Machaita ,ram tola
घनश्यामपुर प्रखंड , ग्राम - पाली श्यामपुर इलाकों के लगभग 300 परिवार के लिए चाहिए। सभी का घर गिर गया है। सम्भव हो तो कुछ सहायता करें। धन्यवाद।
सचिव श्रीमद फाउंडेशन रीता सिंह - 9204780693
Name of Account : Shrimad Foundation
Name of Bank : Indian Bank A/c No. : 6429240422
IFSC Code - IDIB000K196
Branch : Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Flood Relief

A glimpse

About Company

Shrimad Foundation is an India based non profit organisation working for the last 5 years. The fields of work is healthcare, women and children .

Terms of Use
Privacy Policy
FAQ
Sitemap

Recent Blog Posts

VIEW ALL POSTS

Our Mission

Get in Touch

  • Phone:
    (0) 07004906203 , 09204780693
  • Email: shrimadfoundation@gmail.com
  • Address:
    SHREE KRISHNA PURAM, LANE-17, ARYA SAMAJ MANDIR ROAD, R. P. S. MORE, DANAPUR-801503, India