Shrimad Foundation - Make your contribution

Our Programmes


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Online Courses of Nyasyog Stress Management

To know more Kindly email following details on nyasyog@gmail.com

Subject : Details of courses
Name 
Father's name
Age
Profession
Mobile
Email
Address

Or whattsapp on

डॉ. रीता सिंह
9204780693 

Fourth 6 month online course is being conducted by Shrimad Foundation from 13 March, 2021

छह महीने का  निःशुल्क न्यासयोग एवं तनाव प्रबंधन पाठ्यक्रम 
न्यासयोग तनाव मुक्ति पाठ्यक्रम/प्रक्रिया को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। 
इसके अंतर्गत छह महीने का निशुल्क न्यासयोग तनाव प्रबन्धन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एलिमेंट्री), सभी के लिए निशुल्क तनाव प्रबन्धन अभ्यास क्लास, युवाओं के लिए विभिन्न न्यासयोग पाठ्यक्रम, बच्चों के लिए न्यासयोग बाल व्यक्तित्व निर्माण क्लास ऑनलाइन संचालित है। 


Online Course related books

Running from 13 March 2020

The course will cover following topics

1. Nyasyog Introduction
2.Correction technique in thought process
3. Technique to create and utilise strong affiremation
4. Complete Dedication towards Goal
5. Aura inhancement techniques
6. Chakra and chakra balancing
7. Basic meditation techniques
8. Abundance nyas meditation
9. Discussion
10. Experience Sharing
11.Life Problems Solving
12. Online Exam (Based on the above topics)

Fees : The course aims towards social benfit so it was Free. However it was compulsory to buy following course related books. Those will be needed in the learning and discussion.

Timing : Each Saturday Morning 6 to 7

List of books :

Nyas Yog Urja Upchar Nyas yog urja upchar 200/-
Nyas ka Itihas Nyas Ka Itihas 50/-
Gurumukh se Gurumukh se 100/-
Kamdhenu Yog Shiksha Kamdhenu Yog Shiksha 180/-
Kis Vidhi Milna Hoy 200/-

1.Nyas yog urja upchar 200/-
2. nyas ka itihas 50/-
3. Gurumukh se 100/-
4. Kamdhenu yog Shiksha 180/-
5. Kis Vidhi Milna Hoy 200/-

Total Rs . 730/- + 150/- Postage = 880/-

Yoy can pay to following account for books

A/c No. 092401508085
Account Holder's Name : Reeta Singh
IFSC Code : ICIC0000924
Bank Name : ICICI Bank, Darbhanga.

Online Admission - Next Batch will be announced soon.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------.----

Latest Programme by Shrimad Foundation

घर-घर न्यासयोग श्रीमद वाटिका

हमारे आध्यात्मिक गुरु और न्यासयोग प्रणेता डॉ. बी.पी.साही 21 फरवरी 2021 को ब्रह्मलीन हो गए। उन्होंने स्वेच्छा से महासमाधि ली। 
उनका सूक्ष्म साथ हमारे साथ पल-पल है। श्रीमद फाउंडेशन के आजीवन संरक्षक हमारे गुरुजी के प्रेरणा से श्रीमद फाउंडेशन,पटना द्वारा  घर-घर न्यासयोग श्रीमद वाटिका अभियान वर्षों से चल रहा था। 

अब इस अभियान को गुरु-श्रद्धाजंलि के रूप में आगे बढाने का निर्णय लिया गया है। न्यासयोग श्रीमद वाटिका में गुरु ऊर्जा का वृक्षारोपण जोड़ा गया है। 
मानव तन-मन, आंतरिक और बाह्य पर्यावरण के मिलन की उच्चतम व्यवस्था है। यह संसार ब्रह्मांडीय ऊर्जा के विभिन्न स्वरूप का खूबसूरत बाग है। हर मानव उस बाग का माली है। हम उत्तम बागवानी करें, ताकि उत्तम पर्यावरण की प्राप्ति हो। 

यह सुंदर बागवानी घर से शुरू होती है। घर के पर्यावरण को बेहतरीन बनाने में सबसे ज्यादा सहयोगी पौधे होते हैं।  अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा किये गए एक अध्ययन के मुताबिक इनडोर प्लांट्स हवा को प्रदूषित करने वाले 80 प्रतिशत से ज्यादा तत्वों को हवा से हटा देते हैं। साथ ही यह कार्बन डाई-ऑक्साइड को हटाकर घर के भीतर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देते हैं। सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए यह पौधे वरदान हैं। 

न्यासयोग में, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता के उच्चतम ऊर्जा के साथ घुलमिल जाने का स्थान है - न्यासयोग श्रीमद वाटिका।  न्यासयोग श्रीमद वाटिका को दिव्य प्रेम और दिव्य क्षमा के मंत्रों से सींचा जाता है। इस वाटिका में पौधे को लगाते वक्त, सींचते वक्त और इस वाटिका में प्रवेश करते वक्त दिव्य प्रेम और दिव्य क्षमा न्यास मन्त्र का उच्चारण मन ही मन करते हैं। वाटिका में जितनी देर हम रहते हैं, उतनी देर पूरा ध्यान प्रेम की सकारात्मक ऊर्जा पर रहता है।  तनाव खत्म होता है और हीलिंग पावर बढ़ती है।

न्यास मन्त्र दिव्य प्रेम की सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह से तनाव दूर होता है और मन की प्रवृति स्थिर होती है। इन पौधों में स्वभाविक हीलिंग पावर होती है। अमेरिकन सोसायटी ऑफ हॉर्टिकल्चर साइंस द्वारा किये गए एक शोध में पाया गया कि ऑपरेशन के बाद जिन मरीजों के कमरे में इनडोर प्लांट्स ज्यादा थे, उनकी रिकवरी तेजी से हुई। उन्हें दर्द निवारक दवा कम लेनी पड़ी। उन्हें थकान और तनाव जैसी समस्या बहुत कम हुई।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Programmes Conducted by Shrimad Foundation

कार्यक्रम ।

श्रीमद् बिहार के ग्रामीण बच्चों (सामान्य एवं दलित) की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक उन्नति की कार्यशाला आयोजित करती है। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों का आध्यत्मिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक विकास है। न्यास- योग, साहित्य-लेखन एवं कला प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता के सत्र रखते हैं। प्रतिदिन तीन सत्र होता है।

पहला सत्र उदघाटन और वरिष्ठ जनो के उद्बोधन का होता है, जो बहुत संक्षिप्त होता है।

दूसरा सत्र प्रतिदिन न्यास-योग का होता है। यह सत्र व्यवहारिक अनुशासन के सम्बर्द्वन का है। व्यवहारिक आचार-व्यवहार सिखाए जाते है। इसे मानसिकता बदलाव योग भी कहते हैं। यह सत्र भी दो भागों में बंटा होता है - पहला प्रशिक्षण दुसरा प्रश्नोत्तर। तीसरे दिन के सत्र में तीन प्रतिभागी सर्वश्रेष्ठ योगी के रूप में चुने जाते है। इसका आधार प्रश्नोत्तर होता है। दो दिनों में जो प्रश्नोत्तर होते है, उनमें प्रश्न करने वाले जिन बच्चों को अपना प्रश्न और प्रशिक्षक से मिला उत्तर याद रहता है, उनका चयन किया जाता है। बच्चे ही बताते है कि जबाब वही मिला था या नहीं।

तीसरा सत्र साहित्यिक-सांस्कृतिक रचनात्मकटा पर आधारित होता है। यह सत्र भी दो भागों में बंटा होता है। पहले भाग में प्रशिक्षण दिया जाता है और दूसरे में प्रतियोगिता होती है। यह कार्यशाला तीन दिन से लेकर पांच दिन का होता है। वैसे ग्राम-विशेष अथवा क्षेत्र-विशेष के अनुसार सत्रों में थोड़ी फेर-बदल हो सकती है। एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित होता है। उसमे किसी एक विधा पर प्रशिक्षण श प्रतियपगिता होता है।

श्रीमद् को इस कार्य में समाज के सहयोग की आवश्यकता है। जो भी सहयोग करना चाहें मुझे पर्सनल व्हाट्सएप्प कर दे या कॉल कर बता दे - 9771796393 सहयोग निम्न रूप में कर सकते हैं।

1. सहयोग राशि देकर

2. आवश्यक सामग्री देकर सामग्री के रूप में दे सकते हैं-

. स्टेशनरी सामान

. गिफ्ट आइटम

. दरी

. किताब

. ड्राइंग शीट

. अन्य ।

अतः आप सभी से आग्रह है कि कार्यक्रम के लिए आगे आये और अपनी तरफ से बच्चों में खुशियाँ बाँटें। सहयोग राशि या अन्य सहयोग सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-- 9771796293, 9470273898

सहयोग राशि निम्न एकाउंट में भी डाल सकते हैं।

Account name - shrimad Foundation

A/c no - 6429240422

Ifsc code - IDIB000K196

Bank - indian bank, Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

Or

Account name - shrimad Foundation-center for nyas yog

A/c no - 6429244686

Ifsc code - IDIB000K196

Bank - indian bank, Bihar rajya jal parishad, Ganga Bhawan, Doctor's colony, kankarbagh, patna.

कार्यक्रम आयोजन के लिए भी आप सभी का स्वागत हैं ।

कार्यक्रम आयोजन के लिए भी आप सभी का स्वागत हैं । डॉ रीता सिंह सचिव श्रीमद् फाउंडेशन

About Company

Shrimad Foundation is an India based non profit organisation working for the last 5 years. The fields of work is healthcare, women and children .

Terms of Use
Privacy Policy
FAQ
Sitemap

Recent Blog Posts

VIEW ALL POSTS

Our Mission

Get in Touch

  • Phone:
    (0) 07004906203 , 09204780693
  • Email: shrimadfoundation@gmail.com
  • Address:
    SHREE KRISHNA PURAM, LANE-17, ARYA SAMAJ MANDIR ROAD, R. P. S. MORE, DANAPUR-801503, India